India vs South Africa 2nd ODI : Ball hits stumps, Quinton stays not out | वनइंडिया हिंदी

2018-02-04 76

South African batsman Quinton de Kock nearly got out during the 2nd ODI in centurion as the ball hit stumps but the bails stayed on. India skipper Virat Kohli won the toss and elected to chase against a vulnerable looking South African side in the second ODI here on Sunday. India skipper has decided to come out to play with the same side that came out victorious in the opening ODI against hosts. South Africa meanwhile have made a change to their side as their regular skipper Faf du Plessis has been ruled out of the series and young Aiden Markram will be leading the side for the first time.

दूसरे odi में क्विंटन डी कॉक को एक जीवन दान मिल गया जब बॉल विकेट से जा कर लगी लेकिन गिल्ली गिरी नहीं| भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच डरबन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में बढ़त बनाने पर होंगी। बता दें कि उंगली में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीकी नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसिस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा बल्लेबाज एडन मार्करम को कप्तान बनाया गया है। पिछले मैच से शतकवीर रहे डुप्लेसी का बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए बुरी खबर है। टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद टीम इंडिया अफ्रीका में हर हाल में वनडे सीरीज जीतना चाहेंगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 72 रनों से और फिर दूसरा मैच 135 रनों से हारने के बाद जोहांसबर्ग में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की थी और दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराकर सीरीज का सम्मानजनक रूप से अंत किया।